यूट्यूब को करीब 10 मिलियन से भी ज्यादा लोग यूट्यूब का इस्तेमाल कर रहे हैं यूट्यूब ने कुछ समय पहले ही अपने ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से बताया है कि यूट्यूब इंडियन को 6800 करोड़ रुपए दे चुके यूट्यूब एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसे बच्चे से लेकर बड़े तक हर व्यक्ति करते हैं चाहे वह किसी भी उम्र में हो यूट्यूब आज एक ऐसा प्लेटफार्म बन चुका है जिससे लोग काम करके महीने के लाखों रुपए कमा रहे हैं ऐसे में बहूत लोग बड़े क्रिएटर को देख कर बहुत सारे लोग यूट्यूब बनने की सोचते हैं लेकिन उन्हें यह पता नहीं होता है कि यूट्यूब पर वीडियो कैसे बनाएं YouTube पर विडियो अपलोड कैसे करे अर्थात YouTuber Kaise Bane तो उन लोगों के लिए आज मैं को YouTuber Kaise Bane के बारे में पूरी जानकारी दूंगा
YouTuber क्यों बनना है?
YouTuber बनने के लिए सबसे पहले आपको ये आपको पता होना चाहिए की आप आपको YouTuber क्यों बनना है? क्योकि YouTuber एक ऐसा प्रोफेशन है जहाँ आपको नाम, पैसा, इज्जत सभी मिलता है अगर आप सिर्फ पैसा कमाना चाहते है तो ये आप कमा सकते है लेकिन Long Time में उतना ज्यादा पैसा नागी कमा पाएंगे अगर आप अपनी face value बना लेते है तो आप लॉन्ग टाइम तक पैसे कमाते रहंगे इसीलिए आप अपने आप से पूंछे की हमें YouTuber क्यों बनना है?
YouTuber Kaise Bane
YouTuber बनने के लिए नीचे दिए सभी पॉइंट्स को ध्यान से पढ़े
#1 Niches चुने
यूट्यूब चैनल बनाने से पहले सबसे महत्वपूर्ण काम है कि आप जिस भी क्षेत्र में रुचि रखते हैं जिस विषय मैं आपको ज्ञान है वह Niche चुने, जिससे आप उस यूट्यूब चैनल पर लॉन्ग टाइम तक वीडियो अपलोड करते रहे जिससे आप की कमाई लॉन्ग टाइम तक होते रहे क्योंकि एक सही niche चुनने पर ही हमें उसने ज्यादा पैसे कमा सकते है आप हेल्थ, टेक, कॉमेडी, इंटरटेनमेंट, एजुकेशन कुकिंग, मोटिवेशन आदि जैसे Niche चुन सकते हैं.
#2 Comptition का पता लगाइए
आप जो भी Niche चुने हैं उस Niche में अपने कॉम्पीटिशन को पहचाने अर्थात मेरे कहने का मतलब है कि आप जिस भी Niche में अपना यूट्यूब चैनल बनाने वाले हैं इसमें पहले से जो यूट्यूब चैनल है उसके कांटेक्ट को पहचाने उसके कांटेक्ट को देखिए कि वह व्यक्ति किस प्रकार लोगों को अपने साथ जोड़ कर रखा है आप उससे कैसे अच्छा वीडियो बना सकते हैं उस बात पर ध्यान दें
#3 YouTube Channel बनाएं
उसके बाद सबसे महत्वपूर्ण कार्य आता है कि अपना खुद का यूट्यूब चैनल बनाना बहुत लोग यूट्यूब के बारे में जानते है की यूट्यूब से पैसा कमाया जाता है YouTuber बन कर महीने के लाखों कमाए जा सकता है लेकिन लोग Action ही नहीं लेते बस जानकर रह जाते हैं तो सबसे पहले आप एक यूट्यूब चैनल शुरू करें अगर आपको कोई आईडिया नहीं है यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं तो आप नीचे दिए गए वीडियो को देख सकते हैं. जहाँ आपको यूट्यूब वीडियो कैसे बनाएं से लेकर यूट्यूब वीडियो से पैसे कैसे कमाए यहां तक की जानकारी दी गई है.
#4 Quality पर ध्यान दीजिए
यूट्यूब चैनल बनाने के बाद सबसे महत्वपूर्ण काम है कि क्वालिटी कांटेक्ट बनाना, बहुत से लोग यूट्यूब चैनल तो बना लेते हैं लेकिन क्वालिटी कांटेक्ट नहीं बना पाते हैं वह दूसरे के वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड करने लगते हैं लेकिन उनको यह पता नहीं होता है कि कॉपीराइट नाम की भी कोई चीज होती है जैसी उनकी वीडियो पर कॉपीराइट लगता है वैसे उनकी कमाई कुछ भी नहीं होती है और YouTube से उनका चैनल टर्मिनेट कर दिया जाता है यूट्यूब पर चाहे आप को 1 सप्ताह एक माह लगे एक वीडियो को बनाने में सबसे यूनिक वीडियो बनाए, उसमें इतनी वैल्यू ऐड करें जिससे इस वीडियो को देखने वाले व्यक्ति फिर से आपके यूट्यूब चैनल पर आए क्योंकि एक बार आप की ब्रांड वैल्यू बन गई तो आप इतना कम आएंगे कि आप सोच नहीं सकते हैं.
#5 शुरुआत में Short Video बनाएं
आज YouTube Shorts का जमाना चल रहा है आप अपने ब्रांड की वैल्यू बढ़ाने के लिए शार्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं दिन की आप एक भी Shorts अवश्य अपलोड करें जिससे आपके चैनल को ग्रोथ मिल सके यूट्यूब ने यह भी अनाउंस कर दिया है कि YouTube Shorts पर भीMonatization ऑन किया जाएगा
#6 Comments का इस्तेमाल करें
शुरुआती दौर में आपको अपनी पहचान बनाने में काफी मुश्किल होगी हमें यह बात पता है लेकिन आप कमेंट करके भी दूसरे के चैनल से अपने चैनल पर ऑडियंस ट्रांसफर कर सकते हैं. आपका जो भी Niche है उस Niche जुड़े कुछ चैनल को सब्सक्राइब कर ले उस पर लगातार कमेंट करते रहें जिससे आप उस यूट्यूब के सामने आ सके, और जब उस YouTuber के YouTube Comment को कोई दूसरा यूजर पढने आएगा तो आपके भी कमेंट पढेंगे और आपके यूट्यूब चैनल पर भी आएंगे और आपके यूट्यूब विडियो में अगर दम हुआ तो आपकी वीडियो को भी लाइक, कमेंट भी करेंगे
#7 Attractive Thumbnail बनाएं
बहुत से लोगों को देखा जा रहा है कि यूट्यूब वीडियो तो बहुत अच्छे बना लेते हैं लेकिन अट्रैक्टिव थंबनेल नहीं बना पाते तो ऐसे लोगों के लिए मैं एक वेबसाइट recemend करना चाहूंगा वह Canva में जाकर फ्री में YouTube Video Thumbnail बना सकते हैं वहां आपको ढेर सारे टेंप्लेट पहले से ही बने
#8 समय पर YouTube Video Upload करे
बहुत से लोग यूट्यूब चैनल तो बना लेते हैं और उन पर वीडियो भी अपलोड करते हैं लेकिन महीने में एक बार कभी दिन की एक बार तू कभी विडियो विडियो ही अपलोड नहीं करते है तो आप Consistency Maintain करे
YouTube से पैसे कैसे कमाए
आप एक विडियो बना कर कई जगह से पैसे कमा सकते है मै आपको ऐसे तीन पोपुलर तरीके के बारे में बताता हूँ
YouTube Adsense
यूट्यूब ऐडसेंस एक ऐसा जरिया है जिससे आपके यूट्यूब पर जितनी ज्यादा View आएंगे उतनी ज्यादा कमाई होगी यह किसी भी YouTuber का फर्स्ट इनकम सोर्स होता है जैसे ही आपकी यूट्यूब चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर्स और चार हजार घंटे का वॉच टाइम कंप्लीट होता है या 10M शोर्ट View आते है आपके वीडियो पर Ads लगना शुरू हो जाते तभी आपकी Google AdSense से कमाई होती है.
आप जो भी वीडियो यूट्यूब के लिए बना रहे हैं उसी वीडियो को Facebook पर अपलोड करें जितनी ज्यादा फेसबुक पर वीडियो देखे जाएंगे उतने ज्यादा अभी फेसबुक से भी कमाई होगी
इंस्टाग्राम पर शॉट्स वीडियो चलते हैं तो आप जो भी Video बना रहे उस वीडियो की कटिंग insta पर अपलोड कर सकते हैं. उसी रील्स से आपकी कमाई होगी.
यूट्यूब पर कितने चैनल है
2022 की रिपोर्ट के अनुसार यूट्यूब पर 51 मिलियन से अधिक यूट्यूब चैनल है जिसकी संख्या तेजी से बढ़ रही है पिछले साल 36% की वृद्धि हुई है दुनिया भर में लोग यूट्यूब चैनल बनाकर दिन का 500 घंटे के वीडियो अपलोड कर रहे हैं और हर अभी तक ऐसे 29000 यूट्यूब चैनल है जो 1 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर वाले है.
यूट्यूब पर सफल होने के लिए सबसे महत्वपूर्ण है Consistency यूट्यूब पर सफल होने में समय लगते हैं लेकिन अगर आप Consistency के साथ काम करते हैं तो आप एक न एक दिन सफल जरूर होंगे
यूट्यूब की रिपोर्ट के अनुसार यूट्यूब पर सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाले व्यक्ति का नाम Mr.Beast है जो 2021 के अनुसार यानी ₹410000000 कमाए
यूट्यूब पर 1000 सब्सक्राइब होने परकितने पैसे मिलते है यह उनके niche पर डिसाइड किया जा सकता है.
T-Series
PewDiePie
Cocomelon – Nursery Rhymes
SET India
5-Minute Crafts
Canal KondZilla
WWE
Zee Music Comnpany
Dude Perfect
Justin Bieber
अंतिम विचार – आज के इस लेख में हमने जाना की YouTuber Kaise Bane अगर आपको इस पोस्ट से जुड़े किसी भी तरह की समस्या आए तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते है.