Wipro Me Job Kaise Paye : भारत की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी है Wipro Limited इसकी स्थापना 1945 में प्रेमजी ने किया था इसका मुख्यालय बेंगलुरु में स्थित है विप्रो मल्टीनेशनल कंपनी है जो सूचना प्रौद्योगिकी काउंसलिंग और बिजनेस प्रोसेस सेवाएं प्रदान करता है यह एक निजी स्वामित्व कंपनी है विप्रो में हर साल समय-समय पर भर्ती आती रहती है अगर आप भी Wipro में अपना करियर बनाना चाहते हैं और विप्रो जैसे बड़ी कंपनी में जॉब करना चाहते हैं तो आप Wipro Me Job कर सकते है.

Company NameWipro
FounderM. H. Hasham Premji
Founded1945
CEOThierry Delaporte
HeasquaterBangalore, Karnataka India
Websitewipro.com

Wipro क्या है? (What is Wipro?)

विप्रो लिमिटेड एक मल्टीनेशनल सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी है यह एक निजी स्वामित्व कंपनी है जिसकी स्थापना 1945 में अजीम प्रेमजी ने किया था इसका हेडक्वार्टर बेंगलुरु, कर्नाटक इंडिया में स्थित है इसके वर्तमान में सीईओ Thierry Delaporte है फोर्ब्स के अनुसार विप्रो में 200000 से भी ज्यादा एंप्लॉय अभी कार्य कर रहे हैं और इसका मार्केट कैप 38 बिलियन से भी ज्यादा है.

विप्रो में जॉब कैसे पाए (Wipro Me Job Kaise Paye)

विप्रो में जॉब पाने के लिए सबसे पहले आपको ग्रेजुएशन करना होगा अगर आपने अभी तक ग्रेजुएशन नहीं किया तो आप पहले ग्रेजुएशन केरे आप बीटेक, एमटेक, एमसीए, सीएससी, आईडी इनमें से कोई भी फील्ड में ग्रेजुएशन कर ले

इसके बाद आपको भी Wipro में जॉब पाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना होगा अप्लाई करने के लिए आप अभी Wipro की ऑफिशियल करियर वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं या इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

विप्रो में जॉब पाने के लिए आपको एग्जाम देना होगा आपको ऑफलाइन या ऑनलाइन इंटरव्यू देना होगा इंटरव्यू के बाद ही आपको किसी पोस्ट पर रखा जाता है.

इसी प्रकार से आप से Wipro में जॉब पा सकते हैं Wipro jobs की अपडेट के लिए आप Wipro की ऑफिशियल वेबसाइट या लिंकडइन फेसबुक naukri.com इत्यादि पर अपडेट रह सकते हैं.

विप्रो में जॉब पाने के लिए योग्यता

  • Be, B.Tech, MCA, CSC, it, civil ग्रेजुएशन
  • 10वीं और 12वीं में कम से कम 60% मार्क होने जरूरी हैं
  • ग्रेजुएशन में 60% मार्क होनी चाहिए
  • इंग्लिश आनी चाहिए
  • communication स्किल आना चाहिए

Wipro Selection Process

Wipro मैं जॉब पाने के लिए तीन प्रोसेस से गुजरना पड़ता

  • Verbal
  • Aptitude
  • Technical

Verba: इसमें 15 प्रश्न पूछे जाते हैं आपके इंग्लिश को चेक करने के लिए एटीट्यूड में 15 प्रश्न पूछे जाते हैं जिसमें टाइम डिस्टेंस,पजल टॉपिक से जुड़े प्रश्न पूछे जाते हैं, कंप्यूटर से जुड़े 20 प्रश्न पूछे जाते हैं

Aptitude : उसके बाद आपका टेक्निकल इंटरव्यू होता है

Technical : इसके बाद एचआर इंटरव्यू होता

इन तीनों प्रोसेस को पास करने के बाद आपका भी प्रो की पोस्ट

विप्रो में जॉब पाने के लिए अप्लाई कैसे करें

विप्रो में जॉब पाने के लिए आपको भी प्रो की ऑफिशल वेबसाइट wipro.com पर जाना होगा या आप सीधे लिंकडइन इन, naukri.com पर जा सकते हैं वेबसाइट पर विजिट करने के बाद आप अपने क्वालिफिकेशन के आधार पर जॉब के लिए अप्लाई कर दे

क्या डिप्लोमा होल्डर को विप्रो हायर करता है?

जी हां, शर्त यह है कि आपके 10वीं या 12वीं में 60% से ज्यादा मार्क होने चाहिए और डिप्लोमा में किसी भी तरह की बैक लॉक नहीं होना चाहिए

विप्रो का पूरा नाम क्या है

वेस्टर्न इंडिया प्रोडक्ट्स

शेयर करें

Leave a Comment