व्यवसाय और निवेश में शेयर का बड़ा चर्चा किया जाता है की शेयर क्या होता है शेयर को हिंदी में अंश कहते है अर्थात टुकरा स्टॉक मार्केट में शेयर का अर्थ किसी भी कंपनी में अपनी हिस्सेदारी को खरीदना शेयर कहलाता है.
Title 2
शेयर मार्केट क्या है?
Title 2
शेयर मार्केट दो शब्दों से मिलकर बना है पहला शेयर जिसमें शेयर का मतलब एक दूसरे के साथ किसी प्रोडक्ट को इधर से उधर करना तथा मार्केट का मतलब जहां पर खरीदने के लिए तथा बेचने के लिए वह प्रोडक्ट AVILABLE हो उसे हम शेयर मार्केट कहते हैं
शेयर के प्रकार
इक्विटी शेयर Equity Share : इक्विटी शेयर को सामन्य शेयर के रूप में जाना जाता है ये शेयर केआप प्रकार में से एक है स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड कंपनी जब अपना शेयर मार्केट में इशू करती है तो उन शेयर को इक्विटी शेयर कहा जाता है
वरीयता शेयर : शेयर बाजार में इक्विटी शेयर के बाद परेफरेंस शेयर का नाम आता है वैसे इक्विटी शेयर और परेफरेंस शेयर में ज्यादा अंतर नहीं है क्योकि ये दोनों शेयर ही है परन्तु कुछ बाते है जो इक्विटी शेयर को परेफरेंस शेयर से अलग करती है जैसे शेयर होल्डर कभी भी कम्पनी के मीटिंग में वोटिंग नहीं कर सकता है
DVR (Differential Voting Rights) : इस शेयर की मात्रा बाजार में कम होती है वोट राईट कम होती है इसी वजह से DVR शेयर में मूल्य कम होते है