Cryptocurrency क्या है? 

Written by John Doe

July 22, 2020

क्रिप्टोकरेंसी दो शब्दों से मिलकर बना है पहला क्रिप्टो और दूसरा करेंसी जिसमें क्रिप्टो का अर्थ होता है छुपा हुआ जिसके बारे में कोई भी पता ना लगा सके तथा करेंसी जो अलग-अलग देशों की अलग-अलग करेंसी होती है

Cloud Banner

वैसे ही क्रिप्टोकरेंसी एक करेंसी है जिसे डिजिटल करेंसी या Virtual Currency भी कहते हैं जैसे अलग-अलग देशों के अलग-अलग करेंसी होती हैं

क्रिप्टोकरेंसी क्यों बनाई गई

Tip 2

हम चलते हैं 2008 में जहां अमेरिका के अंदर एक बहुत बड़ा फाइनेंसियल क्राइसिस आया था जिसका असर पूरे दुनिया पर पड़ा था 2008 में इतना बड़ा क्राइसिस आया था जिसमें बहुत व्यक्ति का पैसा देखते ही देखते डूब गया था उसी करना से एक वंदा नए क्रिप्टो का निर्माण किया जिसका कंट्रोल किसी के हाथ में नहीं हो 

क्रिप्टोकरेंसी किसने बनाया था

क्रिप्टोकरेंसी को 2008 में सतोशी नाकामोतो नामक व्यक्ति ने बनाया था जो कि एक अभियंता थें लेकिन बाद में यही नहीं पता चल पाया कि वह कौन था वह कहां रहता था वह अभी जिंदा भी है या नहीं सतोशी नाकामोतो ने क्रिप्टोकरेंसी बनाई और उसके बाद लुप्त हो गए.