अगर आप वर्तमान इंटरनेट के युग के साथ हाथ में हाथ मिला कर चलना चाहते हैं तो Web Designing सीखकर Web Developer बन सकते हैं. यह एक अच्छी कैरियर अपॉर्चुनिटी में से एक है, क्योंकि आज किसी भी बड़े कंपनी तब तक बड़ी हो सकती जब तक वह इंटरनेट के सहारा ले रही है क्योकि इंटरनेट हमारे घंटे के काम को मिनटों में कर देता है तो आज के इस लेख में हम Web Developer Kaise Bane के बारे में जानेंगे तो इस लेख को पूरा ध्यान से अंत तक पढ़ें.
Web Development क्या है?
वेब डेवलपमेंट वेबसाइट डिजाइनिंग, सॉफ्टवेयर, प्रोग्रामिंग, एप, डाटाबेस डोमेन एंड होस्टिंग मैनेजमेंट आदि वेब डेवलपमेंट कहलाते हैं. वेब डेवलपर वह व्यक्ति होता है जो वेबसाइट, वेब पेज को डिजाइन करता है, वेब डिजाइनर कहलाता है. web developer सॉफ्टवेयर, प्रोग्रामिंग, एप, डाटाबेस डोमेन एंड होस्टिंग मैनेजमेंट कर सकता है लेकिन वेब डेवलपर का मुख्य कार्य होता है Website बनाना और सही समय पर उसे Update करना.
वेब डेवलपर बनने के लिए योग्यता
- सबसे पहले दसवीं कक्षा अच्छे अंकों के साथ पास करनी होगी
- बारहवीं कक्षा किसी स्ट्रीम से हो अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण करना होगा
- 12वीं के बाद कंप्यूटर के विषय में ग्रेजुएशन डिग्री प्राप्त करने होगो
- बी.कॉम कंप्यूटर साइंस या BCA कर सकते हैं.
वेब डेवलपमेंट में करियर कैसे बनाएं
एचटीएमएल, सीएसएस, प्रोग्रामिंग कोडिंग या कंप्यूटर साइंस में ग्रेजुएशन करके Web Developer या Web Designer बन सकते हैं. web developer एक अच्छा विकल्प है क्योंकि वेब डेवलपर को कही भी नौकरी मिल जाती है. वो अपने घर से ही काम कर पैसे कमा सकता था या वो खुद की अपनी कंपनी भी शुरू कर सकती है.
वेब डेवलपर बनने के लिए स्किल्स (Web Developer Skills)
- Web Developer बनने के लिए सबसे पहले आपको कुछ प्रोग्रामिंग लैंग्वेज आनी चाहिए जैसे HTML,CSS, JavaScript, PHP Query सीएसएस
- Web Developer बनने के लिए आपको क्रिएटिव और लॉजिकल होना बहुत जरूरी है.
- एक अच्छे Web Developer बनने के लिए कम्युनिकेशन स्किल अत्यधिक आवश्यक है.
- आपके अंदर Management Skill होना बहुत जरूरी है साथ ही साथ न्यूट्रेंड के साथ साथ चलना भी आवश्यक है.
- आपको Website Designing tool जैसे फोटोशॉप कैनवास जैसे सॉफ्टवेयर की होनी चाहिए
वेब डेवलपर कैसे बनें (Web Developer Kaise Bane)
एक वेब डेवलपर बनने के लिए आपको इन 5 स्टेट्स को फॉलो करना या उनको समझना अत्यंत आवश्यक है जो आपको वेब डेवलपर प्रोफेशनल और सफल बनाते हैं
- फंडामेंटल सीखें
- वेब डेवलपमेंट स्पेशलाइजेशन का चयन करें
- प्रोग्रामिंग भाषा सीखे
- वेब डेवलपर स्किल्स का विकास करें
- पोर्टफोलियो का निर्माण करें
Web Developer Kaise Bane इसके बारे में अपने जाना और कैसे बनी इसके लिए आपको ग्रामीण लैंग्वेज का ज्ञान होना एवं SEO का ज्ञान होना अति आवश्यक है आप जितनी ज्यादा प्रोग्रामिंग करेंगे आपकी अनुभव में वृद्धि होगी और आप एक उतने सफल वेब डेवलपर बनेंगे तो दोस्तों आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आए तो आप अपने मित्रों को जरुर शेयर करें.