वेब डिज़ाइनर कैसे बनें – Web Designer Kaise Bane

एक वेब डिज़ाइनर की औसतन सैलरी 285,645 रूपया प्रति माह है, वेब डिज़ाइनर एक ऐसा करियर है जिसकी संख्या में दिन प्रतिदिन बढ़ोतरी हो रही है. web Design skills अगर कोई व्यक्ति सीख लेता है तो वो कई तरीके से पैसा कमा सकता है, वो चाहे तो घर बैठे Web Designer Freelancer बन कर कमाई कर सकता है, अगर आप भी Web Designer Course करना चाहते है तो ये आपके लिए अच्छी करियर operacunity है. तो चलिए आज के इस लेख में हम Web Designer Kaise Bane के बारे में बात करेंगे तो unicknews के इस आर्टिकल को ध्यान से अंत तक पढ़े.

वेब डिजाइनिंग क्या है? – Web Designer Kya Hai in Hindi

वेब डिजाइनिंग एक ऐसी कला है जिससे आप किसी भी वेब पेज को डिजाईन कर सकते है, एक web Designer अपने skill और cretive mind से website को डिजाईन करता है उनका मुख्य उदेश्य होता है वेबसाइट को attractive बनाना जिससे यूजर का अनुभव उस वेबसाइट पर अच्छा हो.

Website Structure को बनाने में HTML Tag बहुत अहम् भूमिका निभाती है. और Website Layout तैयार करने के लिए CSS की मदद से तैयार किया जाता है. यानी Website Designer अर्थात Web Designer बनने के लिए सबसे पहले आपको HTML और CSS सीखना होगा उसके बाद वेबसाइट बनाने में आपको ग्राफिक डिजाइन की भी अहम भूमिका होती है इसके लिए आपको क्रिएटिव और अट्रैक्टिव डिजाइन बनाना होगा

Web Designing के लिए योग्यता

  • यदि आप जानना चाहते हैं की वेब डिज़ाइनर बनने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए तो में आपको बता दूँ की Web Designer बनने के लिए आप 10वी की कक्षा या 12वी पास करने के बाद computer science में स्थातक कर web डिज़ाइनर बन सकते है.
  • वेब डिजाइनिंग बनने के लिए आपको HTML, CSS, JaveScript की जानकारी होना अनिवार्य है
  • कोडिंग और स्क्रिप्ट्स का ज्ञान होना चाहिए
  • आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की Web Designer Course किसी भी उम्र में वेब सीखा जा सकता है.

Skill Requried For Web Designer In Hindi

Web Designer एक intersting का काम है जिसे करने के internet और लैपटॉप की आवश्यकता होती है इसके आलावा Web Designer  बनने के लिए नीचे दिए सभी स्किल्स का आना आवश्यक है तभी आप एक अच्छे और valuval Web Designer कहलाएंगे

  • Creative Mind
  • HTML
  • CSS
  • JavaScript and JQuery
  • PHP
  • Baisc SEO Knowledge
  • PhotoShop
  • Different Web Designing Tools

Web Designer Kaise Bane

Web Designer बनने के लिए आपको HTML, CSS, JavaScript  और JQuery, PHP, Baisc SEO, PhotoShop, आनी चाहिए अब बात है वेब डिजाइनिंग कैसे सीखें तो सीखने के लिए आज बहूत सारे तरीके है आप ऑनलाइन ऑफलाइन इन दोनों में से कोई भी तरीके से सीख सकते है. तो में आपको ऑनलाइन कुछ ऐसे वेबसाइट YouTube Channel बताता हूँ जहाँ से आप सीख सकते है.

  • Udemy
  • TreeHouse
  • Code School
  • Tutorials Point
  • Lynda.com
  • W3 School

Web Designer Career Scope

web designer की जरुरत आज अधिकतर कंपनी में है Web Designing Course कर आप अलग-अलग पद पर नौकरी प्राप्त कर सकते है.

Job Profile in Web Designing

  • Front End Developer
  • Back End Developer
  • Graphics Designer
  • UX Designer

Web Designer  jobs

  • Ux Designer
  • Graphics Designer
  • Web Modifier and Controller
  • Front End Developer
  • Back End Developer
  • Application Programming
  • Multimedia Programming
  • Web Content Management
  • UX Analyst
Web Designer Salary Per month

एक वेब डिज़ाइनर की औसतन सैलरी Naukari.com के अनुसार 2 लाख से 20 लाख रुपये प्रति वर्ष पे किया जाता है.

Web Designing Jobs Work From Home

Web Designing का काम ही है घर बैठे, अगर आप बिना ऑफिस जाए अपने घर से काम करना चाहते है तो कर सकते है. Linkdin.com, Naukari.Com के अनुसार Web Designer के लिए 4000 से भी ज्यादा जॉब available है.

शेयर करें

Leave a Comment