पेटीएम जो कि एक मोबाइल रिचार्ज के तौर पर शुरू किया गया था लेकिन आज पेटीएम बहुत सारी सुविधाएं देती है, पेटीएम आज इतना बड़ा कंपनी हो चुका है जो 10 से लोगों से नहीं चल सकता पेटीएम में आज हजारों से ऊपर employ काम करते हैं अगर आप भी पेटीएम में जॉब करना चाहते हैं तो आज का यह लेख आपके लिए बेस्ट पोस्ट में से एक है इस पोस्ट में आप Paytm Me Job kaise Paye इसके बारे में पूरी जानकारी मिलेगी

पेटीएम क्या है? (What is Paytm in Hindi)

Paytm जिसका full form “Pay Through Mobile” होता है पेटीएम जिसकी शुरुआत तो 2010 में one97 कम्युनिकेशन के द्वारा स्थापित किया गया था इसकी शुरुआत विजय शेखर शर्मा के द्वारा किया गया पेटीएम के एप लोकप्रिय ऑनलाइन एप्स के स्थान में से एक है अभी वर्तमान में पेटीएम के एक सौ मिलियन से ज्यादा लोगों ने अपने एंड्रॉयड और ios डिवाइस में डाउनलोड किया है और इसे यूज कर रहे हैं.

पेटीएम में जॉब पाने के लिए योग्यता

  • पेटीएम में जॉब पाने के लिए आपको graduation होना होगा – B.E, B.Tech, BCA, B.Com
  • आप भारतीय होने चाहिए
  • आपका communication स्किल अच्छा होना चाहिए
  • English आना चाहिए

पेटीएम में मिलने वाले जॉब (Paytm Jobs List)

Product ManagerTechnical Support
User Interface DesignerData Analytics
UX DesignerHelp Desk Support
Technical ArchitectService Desk Support
IT softwareDatabase Administrator

पेटीएम में जॉब कैसे पाए (How to Get Job in Paytm)

पेटीएम मे जॉब कैसे पाए इसके लिए आपको कुछ वेबसाइट पर एक्टिव रहना होगा क्योंकि पेटीएम समय-समय पर Paytm Recruitment 2022 के अनुसार वैकेंसी निकालते रहते जिसको वह सभी वेबसाइट पर शेयर करता है और अपडेट देते रहता वह वेबसाइट है LinkedIn, naukri.com, Paytm अपने क्पवालिफिकेशन के आधार पर आपको जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

Paytm Jobs Work From Home

पेटीएम कुछ ऐसी भी सुविधा देती है जिसे स्टूडेंट अनपढ़ और अंडर ग्रेजुएट स्टूडेंट भी कर सकते हैं वह भी पेटीएम के साथ जुड़कर वर्क फ्रॉम होम फुल टाइम पार्ट टाइम काम करके पैसा कमा सकते हैं

पेटीएम सर्विस एजेंट बंद कर

पेटीएम के अनुसार आप पेटीएम सर्विस एजेंट बंद कर महीने के 30,000 रुपिए कमा सकते है इसे आप पार्ट टाइम फुल टाइम या फ्लेक्स टाइम भी कर सकते हैं वैसे यह जॉब स्वतंत्र रूप से आप कर सकते हैं और उस जॉब का नाम है Paytm Service Agent Program

इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए यह वीडियो देख सकते हैं

Paytm Me Job kaise Paye

Paytm Service Agent बनने के लिए योग्यता

  • 18 वर्ष से ज्यादा आपका उम्र होना चाहिए
  • आपके पास एंड्रॉयड स्मार्टफोन होना चाहिए
  • कम्युनिकेशन स्किल और नेटवर्किंग स्किल होनी चाहिए

Self Payment Product for More

Paytm QR Code
Paytm Sound Box
Paytm EdM Machine
Paytm FASTag

पेटीएम में अपने मोबाइल से मोबाइल रिचार्ज ट्रेन सिटी बस फ्लाइट इत्यादि का बिल पे करके भी कमीशन पा सकते हैं, पेटीएम सर्विस एजेंट बनने के लिए क्लिक करें

Paytm App Refer & Earn

Paytm App Refer & Earn डिमांडेबल प्रोग्राम है आप यह बात तो जानते ही होंगे कि पेटीएम का इस्तेमाल आज 100 मिलियन से भी ज्यादा यूज कर रहे हैं इसके ज्यादा कस्टमर होने का सबसे बड़ा कारण है भरोसा इसलिए लोग इसे उपयोग करना पसंद करते हैं

आप Paytm App Refer & Earn से जुड़कर पेटीएम को रेफर अच्छी कमाई कर सकते हैं पेटीएम प्रति रेफर ₹100 देता है आप दिन के अगर 10 नए रेफर भी करते हैं तो आप दिन के 1000 और महीने के ₹30000 कमा सकते हैं, Paytm App Refer & Earn से जुड़ने के लिए क्लिक करें

Paytm Payment Bank Open

जैसा कि पहले मैंने आपको बताया था की वर्तमान में पेटीएम के एक सौ मिलियन से ज्यादा यूजर है लेकिन पेटीएम पेमेंट बैंक से बहुत ही कम लोग जानते हैं आप पेटीएम पेमेंट बैंक से एक अपना पर्सनल अकाउंट ओपन कर सकते हैं इसलिए आप पेटीएम बीसी एजेंट बनकर अच्छी कमाई कर सकते हैं 

Paytm Payment Bank open करने के लिए योग्यता

  • 18 वर्ष से ज्यादा आपका उम्र होना चाहिए
  • आपके पास एंड्रॉयड स्मार्टफोन होना चाहिए
  • कम्युनिकेशन स्किल और नेटवर्किंग स्किल होनी चाहिए
Paytm Me Job kaise Paye
शेयर करें

Leave a Comment