MIT Kya Hai : एमआईटी के बारे में जानते हैं MIT ke Full Form के बारे में जानते हैं अगर आपने एमआईटी का फुल फॉर्म यह कहा है “Massachusetts Institute of Technology” तो यह जवाब आपका सही है और अगर आपने यह बताया है “Madras Institute of Technology” तो भी आपका answer सही है क्योंकि इन दोनों ही इंस्टिट्यूट का शॉर्ट फॉर्म एमआईटी ही है इसलिए कंफ्यूज बिल्कुल ना हो
Massachusetts Institute of Technology तो Cambridge USA मैं स्थित है और मद्रास इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी जो कि भारत के चेन्नई में स्थित है.
यह इंस्टिट्यूट इतना खास इसलिए भी है क्योंकि इसमें डॉ एपीजे अब्दुल कलाम का नाम भी शामिल है जो हर एक स्टूडेंट का आईडल है तो ऐसे में कौन इंस्टिट्यूट का हिस्सा बनना नहीं चाहेगा तो आज का यह पोस्ट पूरा एमआईटी के ऊपर ही लिखा गया है.
MIT Kya Hai
मद्रास इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी चेन्नई भारत में स्थित एक इंजीनियरिंग संस्थान है इसको 1949 चिन्नास्वामी राजन द्वारा सेल्फ फाइनेंसिंग इंजीनियरिंग इंस्टिट्यूट के रूप में स्थापित किया गया था और बाद में इस इंस्टिट्यूट को अन्ना विश्वविद्यालय के साथ विलय कर दिया और उन्हीं की वजह से भारत में पहली बार एयरोनॉटिकल इंजीनियर, ऑटोमोबाइल इंजीनियर, इलेक्ट्रिकल इंजीनियर, इंस्ट्रूमेंट इंजीनियर कोर्स ऑफर किए गए और इंस्टिट्यूट प्लास्टिक रबड़ जैसे टेक्नोलॉजी फील्ड में करा रहे हैं.
मद्रास इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी चेन्नई 50 एकड़ में फैला हुआ है और यहां पर होटल, स्पोर्ट्स, हेल्थ सेंटर जैसी फैसिलिटी भी Available है इंस्टिट्यूट का MOTO है “इन द साइंस ऑफ इंडिया” ऐसा इंस्टिट्यूट है जो अपने स्टूडेंट्स को ग्लोबल स्तर पर तैयार करता है भारत का एक ऐसा इंस्टिट्यूट रहा है जिसने सबसे पहले Mechatronics और इसमें पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स ऑफर किए इसको बहुत सारे अवार्ड मिल चुके हैं जिन्हें जिनमें से एक है आईसीटीई (India Society Of Technical Education).
MIT Full Form in Hindi
MIT जिसे हिंदी में “मद्रास इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी” कहते है. जिसकी स्थापना 1949 चिन्नास्वामी राजन के द्वारा किया गया था.