Loan Agent Kaise Bane : लोन एजेंट बनने का सबसे आसान तरीका

Loan Agent Kaise Bane : आज लोगों की इच्छा इतनी ज्यादा बढ़ती जा रही है कि वह लोन लेने की सोचते हैं लेकिन बैंक जाने से कतराते हैं क्योंकि बैंक के लोन रूल रेगुलेशन के बारे में उन्हें पता नहीं होता है और तब वह उस बैंक के लोन एजेंट से संपर्क करते हैं लोन एजेंट उन्हें लोन के बारे में पूरी जानकारी देते हैं चाहे वह किसी भी तरह का लोन हो जैसे होम लोन, गोल्ड लोन, पर्सनल लोन, बिजनेस लोन आदि बेसिकली लोन ऑफिसर वह होता है जो बैंक में मिल रहे लोन के बारे में बैंक के कस्टमर या अन्य को अच्छे से जानकारी देता है.

लोन एजेंट के लिए बैंक समय-समय पर अच्छी नियुक्ति प्रोसेस लाते रहता है क्या आप भी लोन एजेंट बनना चाहते हैं आप भी लोन एजेंट बनकर कमाई करना चाहते हैं अगर हां तो इस आर्टिकल को पूरा ध्यान से पढ़ें इस आर्टिकल में हमने लोन एजेंट कैसे बने से जुड़े पूरी जानकारी दी है जैसे लोन एजेंट कौन होता है कैसे बने, डीएसए लोन एजेंट कौन होता है 

DSA क्या होता है

हर एक बैंक अपने ग्राहकों को लोन देता है और उसी लोन के बारे में ग्राहकों को अवेयर कराने के लिए लोन एजेंट की नियुक्ति की जाती है लोन एजेंट को ही हम DSA यानी डायरेक्ट सेलिंग एजेंट के नाम से भी जाना जाता है.

लोन एजेंट को हम DSA (डायरेक्ट सेलिंग एजेंट) लोन कंजूमर, होम लोन कंजूमर, पर्सनल लोन कंजूमर के नाम से भी जानते हैं

लोन एजेंट कौन होता है

 लोन एजेंट बैंक का वह व्यक्ति होता है जो लोन की सेवाएं के बारे में लोगों को अवेयर कराता है उन्हें लोन दिलाता और समय-समय पर लोन वसूली करता है जो अन्य ग्राहकों को नए स्कीम की जानकारी देकर बैंक के साथ जोड़ता है जो ग्राहकों के डाउट को सही तरीके से जांच करके लोन दिलाता है लोन एजेंट वही कहलाता है.

लोन एजेंट बनने के फायदे

  • लोन एजेंट किसी का गुलाम नहीं होता अर्थात को खुद का मालिक होता है
  • लोन एजेंट जितना लोन दिलाएगा उतनी ज्यादा उनकी कमाई होगी
  • लोन एजेंट बनने के बाद आप अधिक से अधिक लोगों से मिल सकते हैं
  • आपका कम्युनिकेशन स्किल इंप्रूव होगा
  • आप खुद का अपना एक नेटवर्क बना सकते हैं 

लोन एजेंट बनने के लिए योग्यता

लोन एजेंट बनने के लिए किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए भारत के किसी भी विश्वविद्यालय में कम से कम 50% अंकों के साथ उचित होना चाहिए आप इसके लिए बैंकिंग एंड फाइनेंस का कोर्स कर सकते हैं. आपका उम्र 18 वर्ष से ज्यादा होना चाहिए और आपके पास पैन कार्ड आधार कार्ड और बैंक अकाउंट होना चाहिए 

Loan Agent Kaise Bane

प्राइवेट बैंक में लोन एजेंट बनने के लिए आपको जिस बैंक में लोन एजेंट बनना है उस बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना पड़ेगा और वहां आपको Became a Member,  या Association with Us Affiliated या Earn with Us इनमे से कोई एक विकल्प दिखेगा उस पर क्लिक करके कुछ बेसिक दस्तावेज को अपलोड करके आप अप्लाई कर सकते हैं उसके बाद आपको अपने डॉक्यूमेंट के साथ बैंक बुलाया जाएगा और आपका बेसिक डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा उसके बाद आप बैंक के लोन एजेंट के तौर पर काम कर सकते हैं.

लोन एजेंट की सैलरी कितनी होती है

लोन एजेंट की सैलरी कोई फिक्स नहीं है वह जितना लोन लोगों को दिलाएगा उतने ज्यादा उनकी कमाई होगी और सैलरी बैंक के लोन ऑफिसर पर भी निर्भर करता है

लोन एजेंट कैसे बने

आप बैंक साथी एप डाउनलोड करके भी लोन एजेंट बन सकते है बस 5 मिनट में अपना अकाउंट बना कर कमा सकते है महीने के आराम से 30 हजार

शेयर करें

1 thought on “Loan Agent Kaise Bane : लोन एजेंट बनने का सबसे आसान तरीका”

  1. I was more than happy to uncover this website. I wanted to thank you for your time due to this fantastic read!! I definitely savored every part of it and I have you saved as a favorite to see new stuff in your web site.

    Reply

Leave a Comment