क्या आप शॉपिंग करते हैं और आपको शॉपिंग करना पसंद है तो आप फ्लिपकार्ट जैसी बड़ी वेबसाइट में शॉपिंग कर सकते लेकिन अगर आप फ्लिपकार्ट में शॉपिंग की जगह Flipkart Me Job करना चाहते हैं और आप गूगल पर सर्च कर रहे हैं Flipkart Me Job Kaise Paye तो आज का यह पोस्ट किसी टॉपिक पर होने वाला है आज की पोस्ट में आप जानेंगे कि फ्लिपकार्ट में कैसे जॉब पा सकते हैं इसलिए इस पोस्ट को ध्यान से शुरू से अंत तक पढ़े इससे पहले अगर आप हमारे वेबसाइट पर तो आपका स्वागत है और साथ ही ऐसे पोस्ट पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ सकते हैं जहां आपको ऐसी जानकारी मिलती रहती है.
Company | Flipkart |
Founded | 2007 |
Founder | Sachin Bansal and Binni Bansal |
Website | Flipkart.com |
फ्लिपकार्ट भारत की दूसरी सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी है फ्लिपकार्ट हमें और आपको ऑनलाइन शॉपिंग करने का सुविधा प्रदान करता है फ्लिपकार्ट अपने शॉपिंग एप फ्लिपकार्ट पर नए नए अपडेट लाते रहते हैं और हाल ही में फ्लिपकार्ट ने इन सभी ऐप से हटकर एक ऐप लॉन्च किया जिसका नाम है Flipkart Shopsy App जहां से आप शॉपिंग करके पैसे कमा सकते हैं.
Flipkart Kya Hai
Flipkart online shopping करने से लेकर जॉब तक प्रोवाइड करता है इस कंपनी को सचिन बंसल और बिन्नी बंसल ने 2007 में शुरू किया था इस कंपनी का हेड क्वार्टर बेंगलुरु में स्थित है जिस प्रकार अमेजॉन में भी अपनी ऑनलाइन जर्नी बुक सेल करके शुरू किया था उसी प्रकार फ्लिपकार्ट ने भी अपनी ऑनलाइन जर्नी बुक सेल करके ही शुरू किया था फ्लिपकार्ट के द्वारा लोग आज ऑनलाइन अपने घर बैठे शॉपिंग कर रहे हैं इस ऐप से आप बहुत से प्रकार के सामान मंगा सकते हैं जैसे फैशन होम किचन, टेक्नॉलॉजी फर्नीचर आदि
इन्हें भी पढ़ें : SBI Me Job Kaise Paye 2023
फ्लिपकार्ट में किस प्रकार की जॉब मिलते हैं
फ्लिपकार्ट में Part टाइम, फुल टाइम, फ्लेक्स टाइम भी जॉब कर सकते हैं फ्लिपकार्ट पर आप अपने अनुसार से जॉब कर सकते हैं और प्रत्येक जॉब के लिए क्वालिफिकेशन और सैलरी अलग-अलग हो सकती है
फ्लिपकार्ट में किस तरह के जॉब पोस्ट होते हैं
Product Manager | Technical Support |
User Interface Designer | Data Analytics |
UX Designer | Help Desk Support |
Technical Architect | Service Desk Support |
IT software | Database Administrator |
इन्हें भी पढ़ें :Wipro Me Job Kaise Paye 2023
Data Entry
Python Developper Flipkart
Flipkart Sales Manager
Use the help Centre or Just Call 1800 202 9898
अंतिम विचार : आज के इस लेख में हमने जाना की Flipkart Me Job Kaise Paye, फ्लिपकार्ट में किस प्रकार की जॉब मिलते हैं, फ्लिपकार्ट में किस तरह के जॉब पोस्ट होते हैं.