DRDO Jobs – डीआरडीओ में जॉब कैसे पाए

Drdo Me Job Kaise Paye : दोस्तों कभी ना कभी डीआरडीओ के बारे में जरूर सुना होगा आपने जब हमारे देश में किसी भी देश से विवाद की बात आती है तब डीआरडीओ इसरो जैसे बड़ी संस्था का नाम जरूर सुने को आता है हां अगर आपने नहीं सुना है तो कोई बात नहीं आज के इस पोस्ट में आप डीआरडीओ क्या है और डीआरडीओ में जॉब कैसे पाए के बारे में जान जाएंगे

What is drdo in Hindi?

डीआरडीओ भारतीय रक्षा मंत्रालय की रक्षा अनुसंधान और विकास विभाग के अंतर्गत कार्य करता है जिसमें भारतीय रक्षा प्रणाली को डिजाइन और सुरक्षा से जुड़े सभी कार्यों को करता है, डीआरडीओ का पूरा नाम डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (Defense Research and Development Organization) होता है इसका मुख्य Moto इंग्लिश में “Strength Origin Science” संस्कृत में बलस्य मुलं विज्ञानं है.

DRDO की स्थापना 1958 में भारतीय रक्षा एवं तकनीक के क्षेत्र को मजबूत बनाने के लिए किया गया था इसका मुख्यालय भारत की राजधानी नई दिल्ली में स्थित है डीआरडीओ के पूरे भारत में 50 से अधिक प्रयोगशाला है जिसमें 30000 से भी ज्यादा इंप्लाइज काम करते हैं जिसमें 5000 से ज्यादा वैज्ञानिक काम कर रहे हैं.

Organization NameDRDO
DRDO Full FormDefense Research and Development Organization
HeadquarterNew Delhi
Founded1958
MotoStrength Origin Science
Websitedrdo.gov.in

DRDO में जॉब पाने के लिए योग्यता

DRDO Jobs : डीआरडीओ में जॉब पाने के लिए आपके पास टेक्निकल डिग्री होना अनिवार्य है जैसे IIT, Diploma, B.Tech आदि तभी आप DRDO Jobs कर पाएंगे इसीलिए पहले आप एक टेक्निकल डिग्री ले

DRDO Jobs पाने का तरीका

Apprentice + DRDO Jobs

तो सबसे पहले बात करते हैं Apprentice के बारे में डीआरडीओ में Apprentice की वैकेंसी सबसे ज्यादा आती है इसमें क्वालिफिकेशन आईटीआई डिप्लोमा बीटेक वाले होते हैं बीएससी वालों के लिए अप्रेंटिस की वैकेंसी बहुत ही कम आती है.

आईटीआई की सबसे ज्यादा वैकेंसी आती है डीआरडीओ में वही अगर डिप्लोमा है बीटेक वालों की बात की जाए तो इनमें जो ब्रांच मांगी जाती है ME,CSE,EC,EE आदि

DRDO Selection Process

  • अगर आपने Diploma Degree Course कर रखे है तो आपको www.mhrdnats.gov.in और यदि आपने आईटीआई कर रखा है तो www.apprenticsship.gov.in पर रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य होगा
  • वहां आपको 16 अंकों का रजिस्ट्रेशन नंबर मिलेगा इस नंबर को डीआरडीओ की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर अप्रेंटिस के लिए रजिस्टर करना होगा
  • आईटीआई वालों को सिर्फ इंटरव्यू होता है रिटर्न टैक्स नहीं होता है सिर्फ इंटरव्यू के माध्यम से सिलेक्ट हो जाते है.
  • और वही डिप्लोमा और डिग्री वालों की बात की जाए तो उनका इंटरव्यू और Written Text दोनों होता है और उनको दोनों क्वालीफाई करने होते हैं.

DRDO Jobs Salary

ITI11,552
Diploma35,421
B.E, B.Tech49,891

DRDO Full form

Defense Research and Development Organization

DRDO Full Form in Hindi

भारतीय रक्षा अनुसंधान संघटन

शेयर करें

Leave a Comment