Cred App Kya Hai और क्रेड का इस्तेमाल कैसे करे 2023

Cred App Kya Hai : बहूत सारे लोगे के पास इतना समय नहीं होता है की वह बैंक में जाकर अपना क्रेडिट कार्ड डेबिट कार्ड का बिल पे करे और बहूत सारे ऐसे भी लोग है जिसके पास बहूत सारे कार्ड होते है जिसका बिल पे करने में उन्हें बहूत दिक्कतों का सामना करना होता है परन्तु अब ऐसा नहीं होगा आपको आज के इस पोस्ट में एक ऐसे एप के बारे में पता चलेगा जिससे आप सभी कार्ड का बिल आसानी से पे कर सकते है बिना किसी दिक्कत के

आज के इस पोस्ट में आपको ऐसे एप के बारे में पता चलेगा जिसके बारे में बहूत सारे लोग नहीं जानते है की Cred app kya hai, cred में कैसे register करे, cred से कैसे बिल पे करे

हाय हेल्लो नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है हमारी वेबसाइट bebicrypto.com पर अगर आप ऐसे तरीको के बारे में google पर सर्च कर रहे है जो आप घर बैठे पार्ट टाइम कर सके तो आप हमारे वेबसाइट पर visit कर सकते है इस तरह की जानकारी हमारे वेबसाइट पर पोस्ट होते रहती है.

Cred क्या है? (What is Cred in Hindi)

क्रेड एक भारत का एक एप है जिसमे द्वारा हम अपने क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान करके अच्छे रिवॉर्ड पॉइंट पा सकते है आप अपने क्रेडिट कार्ड का बिल अमेज़न पे, फ़ोन पे, paytm से भी पे कर सकते है.

Cred एप का इस्तेमाल वही यूजर कर सकता है जिसका क्रेडिट स्कोर 750 से अधिक ही इस एप को तक़रीबन 10 मिलियन से भी अधिक यूजर इस्तेमाल कर रहे है.

इस एप का सबसे खास बात है एक ही जगह अपने सभी कार्ड (क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड) को मेनज कर सकते है और उसका बिल पे कर सकते है और साथ ही रिवॉर्ड पॉइंट भी पा सकते है.

क्रेड एप के संस्थापक (Cred App Founder)

इस एप को मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) कुणाल शाह द्वारा किया गया कुणाल शाह का उम्र 38 वर्ष है जिनका वर्तमान में घर मुंबई में स्थित है.

क्रेड एप डाउनलोड कैसे करें (Download Cred App)

क्रेड एप को आप दो तरीके से डाउनलोड कर सकते हें पहला आप अपने play store या app store से

  • आप अपना प्ले स्टोर या एप स्टोर open करे
  • सर्च बॉक्स में सर्च करे Cred
  • और जो आपको first रिजल्ट दिखेगा उसे आप install कर ले
cred kya hai

दूसरा आप cred की ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है आपको गूगल पर सर्च करना है cred.club

Cred App कैसे यूज़ करें

Cred app kya hai

अंतिम विचार (Cred app kya hai)

आसा करता हूँ की यह पोस्ट अच्छा लगा होगा इस पोस्ट में हमने बताया है की cred app kya hai cred एप से कैसे अपने कार्ड को मैनेज कर सकते है.

शेयर करें

Leave a Comment