एंजेल वन क्या है और एंजेल वन से पैसा कैसे कमाए 2022

Angel One Se Paise Kaise Kamaye : दोस्तों क्या आपको पता है एंजेल वन क्या है?,एंजेल वन में खाता खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज, एंजेल वन खाता कैसे खोले, एंजेल वन से पैसा कैसे कमाए एंजेल वन एक फ्री व्यापार मंच अर्थात  ट्रेडिंग प्लेटफ़ॉर्म होता है जिसे मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से इस्तेमाल किया जाता है आप इस एप के माध्यम से किसी भी कंपनी के हिस्सेदारी को खरीद सकते है आज के इस पोस्ट में हम एंजेल वन के बारे में पूर्ण रूप से जानकारी देने वाले है.

अब स्टॉक को खरीदना हुआ आसान नोकरी के साथ-साथ अपनी बचत का कुछ प्रतिशत निवेश करके बहूत अच्छा return प्राप्त करके पैसा कमा सकते है किसी नए कहा ही ठीक ही कहा है आज की बचत हमारे कल की कमाई है, यदि आप म्यूच्यूअल फण्ड और स्टॉक मार्केट में निवेश करना चाहते है तो इसके लिए आपके पास Angel Demat Account होना चाहिए तो चलिए जानते है Angel One Se Paise Kaise Kamaye .

एंजेल वन क्या है? (Angel One Kya Hai)

यह भारत को सबसे पुरानी स्टॉक ब्रोकर में से एक है इसकी स्थापना 1987 में मुंबई में Angel Broking Limited के नाम हुआ था इस प्लेटफ़ॉर्म का उपयोग आज लाखो लोग अपने पैसा को ग्रो करने के लिए कर रहे है एंजेल वन अपने ग्राहकों को पिछले 25 वर्षो से सेवाएँ प्रदान करती आ रही है इसमे डीमैट खाता खोलना आसान और पूरा पेपर लेस प्रक्रिया है यह ट्रेडिंग करने या शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने के लिए मजबूत और सुरक्षित प्लेटफ़ॉर्म है इस प्लेटफ़ॉर्म का उपयोग आज 10M से भी ज्यादा उपयोग करते है इसके आलावा 11000 से अधिक सब ब्रोकर और 900 से अधिक आउट लेट्स है.

यह भारत के बेस्ट ट्रेडिंग एप में से एक है इसमें ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से ट्रेड कर सकते है इसमें ट्रैड करने पर किसी भी तरह का रुकाबट रहित डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म है एंजेल वन फुल सर्विस स्टॉक ब्रोकर के साथ कम ब्रोकरेज शुल्क, मुफ्त रिसर्च करने का सुविधा प्रदान करता है इसका डैशबोर्ड यूजर फ्रेंडली है.

एंजेल वन में खाता खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज

इसमें खाता खोलने के लिए आपको दो तरह के प्रूफ आईडी देने होंगे

ID प्रूफ डॉक्यूमेंट

  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट
  • वोटर आईडी
  • ड्राइविंग लाइसेंस

Address प्रूफ दस्तावेज

  • पासपोर्ट
  • वोटर कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • बैंक पासबुक

एंजेल वन डाउनलोड कैसे करे (Angel One Download)

इसमें डीमैट खाता खोलने के लिए आपको एंजेल वन एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा इसके लिए आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है.

एंजेल वन खाता कैसे खोले (How to Open Angel One Account ih Hindi)

Step : 1 उपर दिए गए लिंक से एंजेल वन को डाउनलोड करने पर एंजेल वन एप्लीकेशन को open करे

Step : 2 Angel One में अपना मोबाइल नंबर इंटर करे और भेजे गए otp को दर्ज करके वेरीफाई कर ले

Step : 3 उसके बाद आप अपना जन्म तिथि, पैन कार्ड नंबर, ईमेल और अपना खाता का विवरण भरे

Step : 4 सभी details को भरने के बाद आपका डीमैट खाता 24 घंटे में एक्टिव हो जाएगा

Angel One Review | Angel One Detail in Hindi

App का नाम Angel One
Company Private Company
Founded 1987
Category Demat Account & Trading
Review3.8+
Website www.Angelone.com
Referal offer
Demat Opening Charge0
Angel one se paise kaise kamaye

एंजेल वन की सेवाएँ (Angel One Services)

वैसे एंजेल वन अपने ग्राहकों को पिछले 25 वर्षो से सुविधा देती आ रही है पर समय के अनुसार एंजेल वन की सुविधा बढती गई जो निम्न है

  • इक्विटी ट्रेडिंग
  • कमोडिटी ट्रेडिंग
  • करेंसी ट्रेडिंग
  • फुल टाइम स्टॉक ब्रोकरेज
  • आईपीओ
  • एस आई पी
  • म्यूच्यूअल फण्ड
  • हेल्थ इन्शुरन्स
  • लाइफ इन्शुरन्स
  • पोर्टफोलियो मेनेजमेंट सर्विस डिपाजिटरी सर्विस

एंजेल वन से पैसा कैसे कमाए (Angel One Se Paise Kaise Kamaye)

पहला ट्रेडिंग करके एंजेल वन से पैसा कैसे कमाए

अगर आप रिस्क लेने से डरते नहीं है और आप किसी कंपनी के बारे में जानते हैं या उस कंपनी के प्रोडक्ट को यूज करते हैं या उस कंपनी के बारे में रिसर्च कर सकते हैं तो आप ट्रेडिंग करना शुरू करें आप पहले छोटे रकम से ट्रेडिंग करना शुरू कर सकते हैं और जब आप ट्रेडिंग को समझ लेते हैं सीख लेते हैं मार्केट को समझ लेते हैं तब आप बड़े ट्रेड करें और बड़े मुनाफे कमाए आप करेंसी गोल्ड सिल्वर आदि में भी ट्रेड करके पैसा कमा सकते हैं. tradding से आज लोग घंटो के लाखो रुपये कमा रहे है, तो आप क्यों नहीं

कंपनी के शेयर को खरीद कर

अगर आप स्टॉक मार्केट में रुचि रखते हैं और स्टॉक मार्केट की समझ है तो आप जरूर इन्वेस्ट करें आज लाखों लोग इन्वेस्ट करके अच्छे रिटर्न पा रहे हैं इसमें आप शुरू में  थोड़े पैसे से कर सकते हैं और जब आप अच्छे से शेयर मार्केट को समझ लेते हैं तो आप ज्यादा पैसे लगाकर ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं, अगर आपको रिसर्च करने में भी दिक्कत होता है तो आप उस कंपनी पर इन्वेस्ट करे जिसका सामान आप इस्तेमाल कर रहे है उस कंपनी पर इन्वेस्ट करे

Sub Broker बन कर एंजेल वन से पैसा कैसे कमाए

सब ब्रोकर बनने के लिए आप को न्यूनतम योग्यता 12वीं की कक्षा पास होनी चाहिए इसके अलावा शेयर बाजार की अच्छी जानकारी के साथ-साथ इसमें रूचि होना चाहिए सब ब्रोकर बनकर आप अपने खुद का एक ग्राहक बना सकते हैं आप जितना ज्यादा अपने कस्टमर के साथ ट्रेड करेंगे उतना ही आपका कमीशन बनेगा आप upstox जैसे ब्रोकर का patner बनकर लाइफ टाइम पैसे कमा सकते है.

Angel One Refer and Earn एंजेल वन से पैसा कैसे कमाए

एंजेल वन के रेफर एंड अर्न प्रोग्राम को ज्वाइन करके इस प्लेटफार्म पर आप अच्छी कमाई कर सकते हैं जब आप अपने दोस्त और परिवार के बीच इस प्लेटफार्म को शेयर करते हैं तो जब आपके फ्रेंड इस प्लेटफार्म का उपयोग आपके लिंक से करते हैं तो आपको एंजेल वन की तरफ से कुछ कैशबैक दिए जाते हैं, जैसे एंजेल वन अभी पर रेफ़र 700 रूपया दे रहा है अगर आप दिन के तीन रेफ़र भी करते है तो दिन के 2100 और महीने के 63000 रुपये कमा सकते है.

एंजेल वन के फायदे (Angel One ke fayde)

  • Full सर्विस ब्रोकरेज निम्न शुल्क पर
  • मुफ्त सलाह
  • फ्री ट्रेडिंग प्लेटफ़ॉर्म
  • भारत के 100 शहरों से भी ज्यादा से उपस्थित
  • मर्जिंग ट्रेडिंग की सुविधा
  • किसी भी फण्ड ट्रान्सफर के लिए कोई शुल्क नहीं
  • ARQ नामक अलगो ट्रेडिंग की नई टेक्नोलॉजी
  • ARQ प्राइम एक महीने का free
  • पूरी तरह ऑनलाइन
  • म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश का विकल्प
  • लगभग सभी बैंक द्वारा फण्ड ट्रान्सफर कर सकते है
  • intraday के निवेश के लिए ज्यादा मर्जिंग
  • समय समय पर अपने ग्राहकों के लिए ऑफर प्रदान करता रहता है
  • ब्रोकरेज कैलकुलेट प्रदान करता है

क्या एंजेल वन सेफ है? (Angel One is safe or note)

जैसा की आपने पीछे पढ़ा की एंजेल वन पिछले 25 वर्षो से अपने ग्राहकों को सुविधा देती आ रही है इन वर्षी में किसी भी तरह का कोई ऐसा खबर नहीं आया जो एंजेल वन को उन सेफ बता सके एंजेल वन SEBI के सभी नियमो का पालन करता है NSE,BSE, NCDEX और MCX के सदस्य है  और तो और CDSL के डिपाजिटरी प्रतिभागी है एंजेल वन का पहले नाम एंजेल ब्रोकिंग था जिस नाम से एंजेल वन लिस्ट हुआ था  इस प्लेटफ़ॉर्म का उपयोग आज 10M से भी ज्यादा कस्टमर उपयोग करते है इसके आलावा 11000 से अधिक सब ब्रोकर और 900 से अधिक आउटलेट्स है.

एंजेल वन ऑफर (Angel One Offer)

  • लाइफटाइम फ्री डिलीवरी ब्रोकरेज
  • मुफ्त डीमैट खाता
  • मुफ्त ट्रेडिंग खाता
  • असीमित ब्रोकरेज कैशबैक
  • 5 मिनट में खोले डीमैट खाता

एंजेल वन की विशेषता

  • Intraday चार्ट की सुविधा
  • Web,Android और ios पर ऑनलाइन ट्रेडिंग करने की सुविधा
  • कस्टमर केयर में कॉल करने की सुविधा
  • डैशबोर्ड यूजर फ्रेंडली
  • स्टॉक मार्केट में up-down परफॉरमेंस को लाइव लिखने की सुविधा
  • किसी भी कंपनी के शेयर को होल्ड करके रखने की सुविधा

FAQ :

सबसे अच्छा डीमैट खाता कौन है ?

एंजेल वन डीमैट खाता बेस्ट खाता है क्योकि यह किसी भी तरह की अकाउंट ओपनिंग चार्ज या किसी भी तरह का hidden चार्ज नहीं काटता है.

शेयर मार्केट में डीमैट खाता कैसे खोले

शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने के लिए आपके पास एक डीमैट खाता होना चाहिए जिसके माध्यम से आप शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कर पाएंगे

अंतिम विचार : (Angel one se paise kaise kamaye)

आज के समय में अगर आप कही भी इन्वेस्टमेंट नहीं करते है तो आगे चलकर आपको बहूत दिक्कतो का सामना करना होगा वैसे शेयर मार्केट के राजा वारेन बुफे कहते है की अगर आप सोते समय भी पैसा कमाना चाहते है तो इन्वेस्टमेंट से अच्छा रास्ता कोई नही है.

मै क्रिप्टो Blogger Sushant आसा करता हूँ की यह पोस्ट आपको अच्छा लगा होगा वैसे इस पोस्ट में हमने बतया है की एंजेल वन क्या है और Angel one se paise kaise kamaye, अगर आपको इस पोस्ट से जुडी किसी भी तरह की समस्या है तो आप हमे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते है और इस पोस्ट को अपने सोशल मिडिया में शेयर कर सकते है जैसे फेसबुक, इन्स्टाग्राम, व्हाट्स एप आदि

शेयर करें

Leave a Comment